स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Feb 28, 2025 - 23:22
 0  43
स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

उमरिया।  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिनांक 28 फरवरी 2025 को वान्धवगढ़ सभा कक्ष जिला पंचायत सभागार उमरिया मे प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया ।

          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार पांडे, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सह जिला संघचालक उमरिया,  रवि सिंह सामाजिक कार्यकर्ता उमरिया, डी. के. सारस जिला जेल अधीक्षक उमरिया, जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला, विकासखंड समन्वयक मानपुर महेन्द्र सिंह, विकासखंड समन्वयक पाली श्रीमती पुष्पा टेकाम, संजय पांडे मंडल संयोजक जनजातीय कार्य जिला उमरिया व जिले से आये सभी स्वेच्छिक संगठन के प्रमुख उपस्थित थे, अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

          कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला ने बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार पांडे ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ऐसा प्रशिक्षण वास्तविक रूप से सामाज को आगे बढ़ाने की दिशा मे महत्वपूर्ण होगा, जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा जन अभियान परिषद के साथ हूं ।   रवि सिंह विशिष्ट अतिथि के द्वारा समाज की आवश्यकता की पूर्ति जन अभियान परिषद के द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से की जाती है जन अभियान परिषद के माध्यम से शिक्षा पर्यावरण अधिकारियों पर मन की बात  प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है उसमें छात्र-छात्राओं को भी सुनना चाहिए। और उमरिया मे बेहतर से बेहतर संगठनों का ढाचा तैयार हो ऐसी अपेक्षा है ।

          कार्यक्रम के अगले सत्र मे जिला जेल अधीक्षक डी.के.सारस द्वारा प्रेरणादायक चर्चा की गयी, उन्होंने कहा कि आप सभी जब भी कोई गतिविधि करते हैँ तो मुझे सूचना देंगे तो मै अवश्य उसमे सहभागिता देने का पुरा प्रयास करूंगा ।  प्रशिक्षण के प्रथम सत्र मे मंडल संयोजक जनजातीय कार्य जिला उमरिया संजय पांडे ने स्वयंसेवी संगठन की संरचना की जानकारी पर प्रकाश डालते हुए एक्ट, एनजीओ का पंजीयन, सदस्य संख्या पंजीयन शुल्क 1973 का नियम बताते हुए, संस्था के सदस्य, प्रबंधन, नियम आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई साथ ही धारा 27 28 की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे चंद्रकांत मालवीय जी के द्वारा सामजिक अंकेक्षण का कार्य और उसके प्रभाव पर वृहद चर्चा की गई ।

          कार्यक्रम के तृतीय सत्र मे पवन साहू सीएसआर के बारे मे विस्तार से समझाया गया और उसके कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला । सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन एवं प्रोजेक्टि प्रोपोजर को समझाया गया । कार्यक्रम का संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया व कार्यक्रम का आभार विकासखंड समन्वयक महेन्द्र सिंह ने किया ।

          कार्यक्रम मे जिला उमरिया के विकासखण्ड समन्वयक मानपुर महेन्द्र सिंह ताराम, विकासखंड समन्वयक पाली श्रीमती पुष्पा सिंह टेकाम, लेखपाल आकाश दुबे, सक्रिय स्व्यंसेवी संस्था्ऍ तथा समस्त नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधि, परामर्शदाता कीर्ति सिंह, कंप्यूटर आपरेटर श्रीमती अभिलाषा यादव, भृत्य श्री विस्कर बैगा उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow