स्वयं सिद्धा- पुलिस द्वारा बालिकाओं को दिया गया आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
उमरिया। दिनांक 8 अगस्त 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाई जा रही स्वयं सिद्धा योजना के तहत विद्यालय की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिया गया।
इस योजना के अंतर्गत जिले के समस्त स्कूल एवं कॉलेज की सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जाना है । जिला कराटे संघ के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा एवं उनकी टीम में शनि बंजारे, रश्मि मिश्र, गोल्डी पाल द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तरीकों से होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ तथा इसके समाज में पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई इनके साथ ही साउथ एशियाई अंतरराष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में पदक पाने वाले शनि बंजारे, रश्मि मिश्रा तथा अन्य पदक विजेता गोल्डी पाल को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्रीमती भारती जाट, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अरुणा द्विवेदी एवं उप निरीक्षक लता मेश्राम, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा सिंह परिहार एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चतुर्वेदी एवं विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे तथा विद्यालय की 250 बालिकाएं आत्म रक्षा का प्रशिक्षण स्व लाभान्वित हुई।
What's Your Reaction?