अवैध पैकारी पर नही लग रही लगाम, बाहरी लोगों के माध्यम से ठेकेदार करा रहा पैकारी

Aug 10, 2022 - 11:42
 0  70
अवैध पैकारी पर नही लग रही लगाम,  बाहरी लोगों के माध्यम से ठेकेदार करा रहा पैकारी

उमरिया।  शराब बंदी तो रह गई सरकार के निर्देश के बाद भी गांव गांव अवैध शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा पहुंचाई जा रही है, जिसका उदाहरण है घंघरी स्थित अग्रसेन चौक में लगातार दो दिनों तक स्थानीय लोगों ने अवैध पैकारी करते दो युवको पकड़ते हुए पुलिस के हवाले किया है, बाबजूद इसके पैकारी रुकने का नाम नही ले रही है।  जानकारी है कि चौपाटी के सामने देशी शराब दुकान से अंग्रेजी और देशी शराब को मोटरसाइकिल के माध्यम से करीब दर्जन भर ठेकेदार के गुर्गे अवैध पैकारी को अंजाम देते हैं।

महिलाएं परेशान, बंद हो अवैध ठीहे

          इस मामले में गांव से लेकर शहर के कोने कोने तक फैले शराब के संम्राज से अब महिलाएं बेहद परेशान हो चुकी हैं, गांव में जहां आधा दर्जन जगह पर अवैध शराब मिल रही है, वहीं शहर के हर एक वार्ड में शराब के ठीहे बने है, जहां ठेकेदार द्वारा अवैध शराब पहुंचाई जा रही है॥ जिस पर रोक न लग पाने के कारण समाज पर भी गहरा असर जा रहा है॥

नशा बनता जुर्म का कारण
            पूरेे जिले सहित शहर मुख्यालय में भी अवैध पैकारी को अंजाम दिया जा रहा है। आसानी से गांव और वार्डों में शराब की बोतलें मिल जाती हैं, जिसका सेवन कर घरेलू हिंसा के मामलों में इजाफा हो रहा है।  एक तरफ घरेलू हिंसा बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

          इस मामले में जानकारों का कहना है कि जिस जगह पर सरकार ने लायसेंस ठेकेदार को दिया है, उसी जगह पर वह शराब की बिक्री करे, लेकिन ऐसा नही होने से ठेकेदार अधिक मुनाफे के फेर में अवैध पैकारी कराते हैं और लोगों को अपने घरों के नजदीक ही शराब मिल जाती है, जिससे नशे में होने के कारण घर और परिवार सहित अन्य लोगों से आय दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है और यह विवाद बढ़ता बढ़ता एक दिन बड़े कांड का रुप ले लेता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow