खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन पर की गई कार्यवाही

उमरिया। खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिले में कलेक्टर महोदय श्री धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी, सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा एवं प्रभारी खनि निरीक्षक एन.एस. आर्मो की टीम द्वारा ग्राम बडेरी तहसील बांधवगढ जिला उमरिया अंतर्गत खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग द्वारा ग्राम बडेरी से मुडेहना नदी के कच्चे मार्ग पर विभिन्नी ढेरों में भंडारित रेत को जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से खुर्द-बुर्द कराया गया है और नदी को जाने वाले रास्ते पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये मार्ग को कटवाया गया ताकि अवैध उत्खनन करने वाले वाहन नदी में प्रवेश न कर सकें। साथ ही ग्राम मुडगुडी अंतर्गत भदार नदी से खनिज रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर वाहन ट्रेक्टर क्रमांक MP54AA0738 जिसके वाहन मालिक अमित कुमार मिश्रा पिता श्री संत कुमार मिश्रा, निवासी ग्राम मुडगुडी तहसील मानपुर जिला उमरिया (म.प्र.) है, को जप्त कर पुलिस चौकी अमरपुर में खडा कराया गया है। उक्त प्रकरणों में म.प्र. खनिज अवैध (खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?






