रपटा टूटने से बड़ा हादसा, नदी में युवक के बहने की आशंका

Sep 19, 2025 - 00:08
 0  6
रपटा टूटने से बड़ा हादसा, नदी में युवक के बहने की आशंका

उमरिया।   रपटा टूटने से ग्राम कछरवार का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने के बाद अब रपटा पुल पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार नदी पार करते समय एक युवक तेज बहाव में अनियंत्रित होकर गिर गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की पहचान ग्राम अचला निवासी रमेश पांडे के रूप में हुई है, जो किसी निजी कार्य से कछरवार जा रहे थे। टूटे रपटे से गुजरते वक्त अचानक फिसलकर नदी में गिर गए और तेज धारा में बह गए।  सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच गई है और युवक की तलाश जारी है।हालांकि अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप और दहशत का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow