किसानों को खाद नहीं मिला तो होगा आंदोलन

प्रशासन के साथ संगठन को भी संदेश दे गए प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह से की गोपनीय चर्चा
उमरिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह ताला से कटनी जाते समय उमरिया मे पूर्व विधायक अजय सिंह के निवास पर पहुंच कर उनसे सौजन्य भेंट की। इस मौके पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, पूर्व विस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, निकाय के पार्टी पार्षदों समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। श्री पटवारी ने वहां मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में विजय और एकजुट रहने का संदेश दिया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक अजय सिंह से गोपनीय चर्चा की।
कार्यकर्ताओं से खुलकर चर्चा
पूर्व विधायक निवास पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिले भर से आये आदिवासी नेताओं, पदाधिकारियों और कायकर्ताओं से खुल कर बातें की। करीब 30 मिनट के उपरांत पटवारी पूर्व विधायक अजय सिंह के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंचे और वहां से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पूर्व विधायक निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओपी द्विवेदी, लालबहादुर सिंह, अशोक गौंटिया, शकुंतला धुर्वे, अनिता सिंह, संजय पांडे, नासिर अंसारी, रामायनवती कोल, अवधेश राय, गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश सोनी, मो.आज़ाद, सतवंत सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, हीरेश मिश्रा, निरंजन सिंह, राजीव सिंह, छत्रपाल सिंह, बिंदे सिंह, संदीप यादव, एनएल पटेल समेत सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजनो ने अध्यक्ष का आत्मीय अभिनंदन किया।
भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिले में खाद की किल्लत पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से किसानों के लिए तत्काल पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की है। गुरुवार को ताला से कटनी प्रवास के दौरान उमरिया मे समस्या की जानकारी मिलते ही श्री पटवारी अचानक जिला मुख्यालय स्थित विपणन संघ के खाद वितरण केंद्र पहुंच गए। जहां उन्होंने मौजूद किसानो से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप संचालक एसएस मरावी से फोन पर बात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने डीडी से कहा कि किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया करायें। इस मौके पर जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज मे किसान, व्यापारी, छात्र, कर्मचारी सहित हर वर्ग का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को खाद नहीं मिली तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
What's Your Reaction?






