आखिर मोटर सायकल चोर गिरोह पुलिस के हथ्थे लग ही गया
उमरिया/मानपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा चोरी की बारदातो पर लगाम लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निगरानी बदमाशों की चैंकिग व ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 11.04.2023 को थाना मानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बरूआ नाला बरबसपुर के पास संदेही बबलू बैगा उम्र 39 साल निवासी बरबसपुर से हीरो कंपनी की आई स्मार्ट मोटर सायकल क्रमांक MP54M2167 जप्त कर गाड़ी के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया जो प्रस्तुत न करने पर इस्त. क्रमांक 01/23 धारा 41(1-4) द.प्र.सं. / 379 ताहि कायम किया गया । इस्तगाशा जांच के दौरान जप्तशुदा गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर की जानकारी आर टी ओ के माध्यम से प्राप्त की गई जिससे पता चला कि जप्तशुदा हीरो कंपनी की आई स्मार्ट मोटर सायकल वास्तव में हीरो होंडा कंपनी की स्प्लेण्डर एन एक्स जी मोटर सायकल क्रमांक MP19MD7238 है । उक्त वाहन के संबंध में संदेही बबलू बैगा से पूछताछ की गई जिससे पता चला कि उक्त वाहन मानपुर निवासी चंद्रेश गुप्ता, कामता गुप्ता व इकरार खान द्वारा चोरी की मोटर सायकल बॉडी एवं नंबर प्लेट बदलकर कम दाम में बबलू बैगा को बेचा गया था । इस्तगाशा जांच पर से आरोपीगण चंद्रेश गुप्ता, कामता गुप्ता व इकरार खान एवं बबलू बैगा के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 140/23 धारा 420,468,471,411,201,34 कायम कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश मेरावी थाना प्रभारी मानपुर, उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि राजेन्द्र तिवारी , आर. अजय जाटव, आर. अभिषेक मिश्रा. आर. 102 लाल विहारी थाना मानपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
What's Your Reaction?