पुलिस नें सलखनिहा जंगल में हुई अंधीहत्या की गुत्थी सुलझाया

Oct 12, 2022 - 12:31
 0  50
पुलिस नें सलखनिहा जंगल में हुई अंधीहत्या की गुत्थी  सुलझाया

मृतक के चाचा व चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, 
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार**

उमरिया।  दिनांक 27.09.22 को पुलिस को फरियादी विजय जायसवाल द्वारा सूचना दी गई कि सलखनिहा के जंगल में उसके चाचा रामलखन जायसवाल का शव पड़ा हुआ है, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर प्राथमिक कार्यवाही शुरू की गई एवं फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरत को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया द्वारा विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही 01. रामखेलावन जायसवाल 02. आशीष जैसवाल 03. धर्मवीर मौर्य से बारीकी से पूछताछ की गई जो बताये कि मृतक का अपने चाचा के परिवार के साथ जमीनी विवाद को लेकर आये दिन विवाद होता था जिस पर आरोपीगण 01. रामखेलावन जायसवाल 02. आशीष जैसवाल 03. धर्मवीर मौर्य 04.प्रमोद मौर्य (धर्मवीर का साथी)  ने मिलकर रामलखन जायसवाल (मृतक) को रास्ते से हटाने का योजना बनाई । दिनांक 27.09.22 को योजनानुसार धर्मवीर मौर्य एवं उसके साथी प्रमोद मौर्य  द्वारा रामलखन जायसवाल की सलखनिहा जंगल में गमछे से गला दबाकर हत्या कर ही गई । आरोपीगणो द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर तीनो आरोपी 01. रामखेलावन जायसवाल 02. आशीष जैसवाल 03. धर्मवीर मौर्य को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । मामले में 01 आरोपी फरार है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow