16 लीटर अवैध मदिरा तो 3 क्विन्टल के करीब महुआ लाहन जप्त

Oct 12, 2022 - 12:26
 0  17
16 लीटर अवैध मदिरा तो 3 क्विन्टल के करीब महुआ लाहन जप्त

वृत्त मानपुर में आबकारी विभाग की कार्यवाही

उमरिया।  नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दर्जन भर से अधिक स्थलों में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी है।  इस दौरान अलग अलग स्थलों से अवैध मंदिरा एवम भारी मात्रा में महुआ लाहन जपत भी किया गया है।  आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मानपुर दिनकर तिवारी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्ग दर्शन में दबिश देकर कार्यवाही की गई है, इस दौरान पांच प्रकरण पंजीबद्ध भी किए गए है, साथ ही क़ई गांव में नशा मुक्ति को लेकर आम लोगों को  जागरूक भी किया गया है।  आबकारी विभाग की कार्यवाही में सुनीता बाई साहू ग्राम बचहा के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी शराब, दिलबहार बसदेवा ग्राम असोढ के कब्जे से 175 किलो महुआ लाहन, रैनाबाई वसदेवा ग्राम असोढ़ के कब्जे से 120 किलो महुआ लाहन,पार्वती जयसवाल ग्राम असोढ़ के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, रामकुशल जयसवाल ग्राम इंदवार के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।  कुल मिलाकर आबकारी दबिश में 16 लीटर हाथ भट्टी शराब और 3 क्विन्टल के करींब महुआ लाहन जब्त किया गया।  कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर तिवारी के साथ आरक्षक विद्या सिंह और नगर सैनिक ज्ञानेन्द्र मिश्रा मौजुद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow