देर रात चले सघन कॉम्बिंग गस्त अभियान के दौरान 15 स्थाई वांरटी एवं 51 गिरफ्तारी वारंट पुलिस टीम द्वारा किए गए तामील

उमरिया। पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 18/09/2025 की रात कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया । अभियान का उद्देश्य लंबित अपराध / वारंट के निकाल हेतु फरार आरोपियों एवं वारंटियो की धरपकड़ करना था । अभियान चलाये जाने के पूर्व पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना / चौकी प्रभारियों की ऑनलाइन मीटिंग ली गई जिसमें अभियान की रूपरेखा तैयार कर आभियान के दौरान की जाने वाली कार्यवाही एवं आभियान के दौरान बरती जानी बाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
कॉम्बिंग गस्त अभियान हेतु थाना / चौकी स्तर पर टीम गठित की जाकर वरिष्ठ अधिकारियों / थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अच्छे से ब्रीफिंग उपरांत टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में हुई कार्यवाही के दौरान कुल 15 स्थाई वारंटियों एवं 51 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये ।
कॉम्बिंग गस्त के दौरान थाना पाली द्वारा 06 स्थाई 15 गिरफ्तारी, थाना नौरोजाबाद द्वारा 04 स्थाई 08 गिरफ्तारी, थाना कोतवाली द्वारा 02 स्थाई 10 गिरफ्तारी, थाना चंदिया द्वारा 01 स्थाई 01 गिरफ्तारी, थाना मानपुर द्वारा 01 स्थाई 10 गिरफ्तारी एवं थाना इंदवार द्वारा 01 स्थाई 08 गिरफ्तारी वांरट तामील किये गये है । पकड़े गये स्थाई वारंटियो में से 04 स्थाई वांरटी लंबे समय से फरार थे जिन्हे पकड़ा गया है जो इस प्रकार हैं -
01. प्रकरण क्रमांक 27/19 में 01 साल 03 माह पूर्व जारी स्थाई वारंट के वारंटी इसराइल खान उम्र 45 साल निवासी ग्राम चंदनिया को पकड़ा गया । 02. प्रकरण क्रमांक 1052/16 में 01 वर्ष पूर्व जारी स्थाई वांरट के वारंटी अशोक कोल उम्र 25 साल निवासी पथरहटा को पकड़ा गया । 03. प्रकरण क्रमांक 294/12 में 07 वर्ष पूर्व जारी स्थाई वारंट के वारंटी शिवचरण यादव निवासी ग्राम लोढ़ा को पकड़ा गया । 04. प्रकरण क्रमांक 592/22 में 10 माह पूर्व जारी स्थाई वांरट के वारंटी राजेश चतुर्वेदी निवासी ग्राम बल्हौड को पकडा गया ।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग गस्त के दौरान कड़ी मेहनत एवं बेहतर प्रयासो से 15 स्थाई एवं 51 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
What's Your Reaction?






