ऑपरेशन मुस्कान : 13 वर्षीय गुम बालक को 24 घंटे में सकुशल खोजकर परिवार से मिलाया

Sep 18, 2025 - 23:41
 0  3
ऑपरेशन मुस्कान : 13 वर्षीय गुम बालक को 24 घंटे में सकुशल खोजकर परिवार से मिलाया

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी द्वारा गुम बालक बालिकाओं के प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को जारी किये है, जिसके पालन मे थाना पाली द्वारा 13 वर्षीय गुम बालक को 24 घंटे में सकुशल दस्तयाब किया गया है ।

          दिनांक 16.09.2025 की शाम को फरियादी निवासी ग्राम रामपुर द्वारा थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका 13 वर्षीय बालक घर से कोचिंग जाने का कहकर निकला परंतु हर वापिस नही आया जिसके बारे में हर जगह पता कर लिया गया परंतु कोई पता नही चल रहा है शंका है कि कोई अज्ञातजन उसका बहला-फुसलाकर ले गया है।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पाली में धारा 137(2) BNS का प्रकरण कायम कर विवचेना में लिया गया । गुम बालक-बालिकाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं SOP के अनुरूप त्वरित विवेचना शुरू की गई । गुम बालक की पता तलाश हेतु उसके कोचिंग व उसके पास के लोगो, दोस्तो से पूछताछ की जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही बालक के नात रिश्तेदारो से भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, जिस पर बच्चे के उसके मौसी के घर चले जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।

          पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रसायो के परिणामस्वरूप गुम बालक को 24 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया जाकर परिवार से मिलाया गया । गुम हुआ बालक अपनी मां के डांटने के कारण नाराज होकर चला गया था, प्रकरण में विधिसंगत कार्यवाही की जाकर बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow