कई टुकड़ो में अधजली इंसानी लाश मिली, हत्या की आशंका

उमरिया। पाली थाना अंतर्गत छोटी तुमी पहाड़ी के नीचे बसे बरम टोला में कई टुकड़ों में इंसानी लाश मिली है, खबर की जानकारी लगते ही पुलिस और फारेस्ट विभाग हाई अलर्ट में आ गए है।
बताया जाता है कि युवक का सर, पैर, हाथ सहित कई अंग तीतर बितर है, प्राथमिक दृष्ट्या देखने मे ये पूरा अंग अधजला भी प्रतीत हो रहा है। इस पूरे मामले में यह भी कयास लगाए जा रहे है कि वन क्षेत्र होने की वजह से कोई जंगली जानवर ने शिकार किया होगा, हालांकि जिन परिस्थितियों में इंसानी शव मिला है, उससे हत्या से भी इंकार नही किया जा सकता। फिलहाल इस संवेदनशील मामले में युवक की शिनाख्त नही हो पाई है, हालांकि पुलिस युवक के शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?






