राजस्व प्रकरणो के निराकरण में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
उमरिया। राजस्व अधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डा. के.डी.त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देष दिये है कि राजस्व प्रकरणो का निराकरण तेजी से किया जायें। सभी पीठासीन अधिकारी प्रदेष के औसत के अनुसार राजस्व प्रकरणो का निराकरण करें । उन्होने यह भी निर्देष दिये कि 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणो का शत प्रतिषत निराकरण किया जायें। कोई भी प्रकरण राजस्व न्यायालयो मेें पेषी से बाहर नही होना चाहियें। आपने कहा कि जिले मे विगत एक माह से सीमांकन अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय प्रगति नही मिल पाई है। सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन के हर प्रकरण में राजस्व निरीक्षको की ड्यूटी लगाये तथा तिथि नियत कर सीमांकन का कार्य संपन्न करायें। सीमांकन के पश्चात पीठासीन अधिकारी पुष्टि करें तथा आवेदक को सीमांकन की नकल उपलब्ध करायें साथ ही खसरे मे पुष्टि तथा नक्षा तरमीम की कार्यवाही भी करायें। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, अधीक्षक भू अभिलेख सतीष सोनी सहित तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने भू राजस्व एवं डायवर्सन वसूली की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जनवरी माह के अंत तक शत प्रतिषत वसूली कर ली जायें। इसी तरह नामांतरण, बटवारा, फसल गिरदावली तथा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शत प्रतिषत हितग्राहियो का चिन्हांकन कर लाभ दिलाना सुनिष्चित किया जाये। कलेक्टर ने नामांतरण एवं बटवारे के प्रकरणो का भी अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर ने भू अर्जन के प्रकरणो की समीक्षा करते हुये भू अर्जन के प्रकरणो का निराकरण करने विभिन्न विभागो द्वारा शासकीय कार्य प्रयोजन से चाही गई भूमि के आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देषित किया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की दैनिक रूप से मानीटरिंग करें तथा प्राप्त षिकायतो का निराकरण सतुष्टि पूर्वक करें। बैठक में प्रबंधक लोक सेवा गारंटी सूभांगी मित्तल तथा जिला पंजीयक आषीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?