जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध - कलेक्टर

Nov 7, 2022 - 11:08
 0  81
जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध - कलेक्टर

निजी खाद विक्रेता सरकारी कैंपस में बैठकर खाद की रसीद काटेंगे एवं गोदाम से खाद की डिलेवरी करेंगे

उमरिया ।  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रबी सीजन के लिए उमरिया जिले में पर्याप्त मात्रा डीएपी, यूरिया आदि खाद उपलब्ध है। जिले में खाद की किल्लत नही है। उन्होंने बताया कि निजी खाद विक्रेता सरकारी कैम्पस वेयर हाउस, समिति में बैठकर खाद की रसीद काटेंगे एवं खाद की डिलेवरी गोदाम से करेंगे। इससे फायदा होगा कि जो अधिक दाम में खाद बिकती थी, उस पर रोकथाम लगेगी।
          उन्होने किसानों से अपील करते हुए कहा कि है कि यदि वे खाद से संबंधित अपनी षिकायत दर्ज कराना चाहते है तो वे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता या फिर सीधे कलेक्टर से षिकायत कर सकते है, जिस पर कार्यवाही की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow