वन वैरियर कर्मी की ट्रक हादसा में हुई मृत्यु

Dec 28, 2022 - 10:31
 0  113
वन वैरियर कर्मी  की ट्रक हादसा में हुई मृत्यु

उमरिया।  मुख्यालय के विकटगंज स्थित वन बेरियर में हादसे की खबर है, सूत्रों की माने तो इस हादसे में वन बेरियर में तैनात वन कर्मी गम्भीर है, घटना के बाद मौके पर 108 पहुंच गई है, जिससे फिलहाल वन कर्मी को जिला अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा रही है।

          अपुष्ट सूत्रों की माने तो हादसे में गम्भीर वन कर्मी नरेंद प्रसाद शुक्ल की हादसे में मृत्यु हो गई है।  बताया जाता है कि किसी अनियंत्रित ट्रक ने वन बेरियर के बगल में मौजूद वन स्टाफ रूम में आ गया था, जिसकी चपेट में वन कर्मी नरेंद्र प्रसाद शुक्ल आ गए,और उनकी मृत्यु हुई है।सूत्रों की माने तो हादसा कारित कर अनियंत्रित ट्रक घटना स्थल से फरार भी हो गया है, हालांकि पुलिस एवम वन टीम फरार अनियंत्रित ट्रक को पकड़ने घटना के बाद से ही प्रयास में जुट गईं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow