अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर विशेष : प्रशासनिक सेवाओ में आकर जिले के विकास में अपना योगदान दे रही महिलाएं

Mar 8, 2025 - 22:51
Mar 8, 2025 - 23:08
 0  5
अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर विशेष : प्रशासनिक सेवाओ में आकर जिले के विकास में अपना योगदान दे रही महिलाएं

उमरिया ।  हर साल दुनियाभर में महिला दिवस मनाया जाता है। नारी शक्ति को आगे बढ़ने उनकी उपलब्धियों को गिनाने, उन्हें सशक्त बनाने के लिए ही इस दिन की शुरुआत की गई जैसे कि आज महिला के अधिकारों की बात करे तो देश के साथ विदेशों में भी महिला के द्वारा किए जा रहे कार्य चाहे वह देश के विकास से जुड़ी हो या सेना के रूप में सुरक्षा की हो या पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष तक के सफलता में महिला का नाम एक बढ़ती संख्या से जुड़ते जा रहे है ।

उमरिया जिला में टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा महिला को सशक्त बनाने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई जो कि जिला ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहल की प्रशंसा हो रही है । वर्ष 2022 में अक्टूबर में महिला गाइड को टाइगर रिजर्व में जोड़ने का कार्य हुआ इस कार्य के लिए महिला गाइड के लिए कुछ दिशा निर्देश के साथ भर्ती प्रक्रिया की गई । साथ में 10 दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया जिससे आस पास के ग्रामीण अंचलों की महिला को आत्मनिर्भर के साथ साथ रोजगार से जोड़ा गया जिसमें 26 महिला गाइड का चयन हुआ जो कि बांधवगढ़ के संस्कृति और सभ्यता से देश के साथ विदेश के सैलानियों को परिचय कराते है। साथ हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के वनस्पति के साथ वन्य प्राणी से परिचय कराने का कार्य करते है सभी महिला गाइड वर्तमान में जी 1 पद पर कार्यरत कर रही है सुबह और शाम की दोनों सफारी में कार्यरत है। महिला गाइड को एक सफारी में 480 रुपए मिलता है जिसका भुगतान साप्ताहिक होता है महीने में हर महिला गाइड दस से बारह हजार की आय प्राप्त करती है । आज बदलते समय के साथ महिला भी आत्मनिर्भर हो कर अपने घर के घरेलू आय में अपना अहम हिस्सा निभा रही है साथ ही अपने आप को आज गौरवान्वित महसूस कर रही है। पुष्पांजलि साहू महिला गाइड ने कहा कि आज हम महिला हो कर देश के साथ विदेश से आए हुए पर्यटकों को अपनी संस्कृति से परिचय कराते है उनके द्वारा हमे अच्छा सम्मान दिया जाता है आज मैं आत्मनिर्भर बन गई हु। अंजली सिंह राणा ने कहा कि मेरे पिता जी भी गाइड थे पर आज नहीं है । प्रबंधन के द्वारा पिता जी के बदले मेरे भाई को नौकरी दी गई पर घर चलाने में समस्या होती थी पर आज मैं भी एक गाइड का कार्य कर रही हूं। अनारकली बैगा ने कहा कि मैं घरेलू कार्य करती थी पर आज टाइगर रिजर्व में गाइड का काम कर रही हूं। इसी तरह भारती शुक्‍ला, अर्चना सिंह महिला गाइड, सरिता साहू महिला गाइड भी महिला गाईड का काम करते हुए परिवार संचालन कर रही है।

           जिले की कानून व्‍यवस्‍था महिला कप्‍तान के हांथों में उमरिया जिले में कानून व्‍यवस्‍था पुलिस कप्‍तान निवेदिता नायडू के हांथों में है । ये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2016 बैच की अधिकारी हैं और उमरिया ज़िले की पुलिस अधीक्षक हैं। उन्होंने अपनी सेवाएं इंदौर से शुरू की थीं।

          प्रशिक्षु अधिकारी के तौर पर वे ग्वालियर के विश्वविद्यालय, भोपाल के एडीशनल एसपी और कमांडेंट 25वीं बटालियन भोपाल और मंडला में रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताएं संवेदनशील पुलिसिंग महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों पर कार्रवाई है । उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता है।

          उमरिया थाना प्रभारी के पद पर सेवाएं दे रही अरूणा व्दिवेदी उमरिया जिला में महिला थाना प्रभारी अरुणा व्दिवेदी नगर निरक्षक नौरोजाबाद थाना प्रभारी के पद पर सेवाएं दी है। अरूणा व्दिवेदी अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रही है जो कि महिलाओं के लिए मिशाल रही है । वर्तमान में उमरिया महिला थाना प्रभारी के पद पर सेवाएं दे रही है ।

          जिले में खनिज शाखा के पद को संभालते हुए खनिज के साथ साथ पर्यावरण के लिए कार्य कर रही फरहद जहां ने वर्ष 2012 बैच से अपनी सेवाएं प्रारंभ की । जिले में खनिज शाखा अधिकारी के पद पर अगस्त 2021 में पदस्थ होने के उपरांत जिला में खनिज के माध्यम से समय से पहले शासन के लक्ष्य पूर्ति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । *जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी को अपने पदीय दायित्वों के साथ साथ जिले की करकेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व के रूप में जिला के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है । डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी बंजारे , अनुभयागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है ।

          पुष्पा सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला ने बांधवगढ़ के ताला वनपरिक्षेत्र अधिकारी के पद के रूप में अक्टूबर 2023 से अपनी सेवाएं की शुरुआत की महिला व्यापारिक्षेत्र अधिकारी के लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कार्य करना एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार कर अपने कर्तव्यों को निभा रही हैं । टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रोजाना रात्रि गस्ति वाहन गश्‍ती के साथ पैदल गश्‍त पांच किलोमीटर रोजाना की जाती है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणी को लेकर ग्रामीण जानों को जागरूक करना एवं कभी बाघ हमले पीड़ितों के परिवार जनो को समझाना प्रमुख कार्य है । 

          उमरिया जिला के विकास महिला का अलग अलग कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें से जनप्रतिनिधि में जिला पंचायत में महिला जनप्रतिनिधि जिला के विकास में लगातार प्रयास कर रही है हम आपको बता दे जिला में दो विधानसभा में एक में महिला विधायक मीना सिंह पांच नगर निकायों में चार पर महिला जनप्रतिनिधि अपने अपने परिषद के विकास में कार्य कर रही है साथ हीं जिला के गांव से लेकर शहर तक विकास एवं सरकार की योजना को घर घर तक पहुंचने का कार्य कर रही है।

          विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य को गति देती आ रही है । मानपुर विधायिका मीना सिंह का जन्म 5 नवंबर 1971 को ग्राम बेलसरा में हुआ । मीना सिंह अपने पिता जी के बताए हुए आदर्शो को मानते जन सेवा कर रही है ।

          इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उमरिया नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पाली नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, नारौजाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष कुसुम सिंह, मानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष भारती सोनी भी नगर के विकास में अपना योगदान दे रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow