अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला में कार्यक्रम संपन्न

महिलाओं के संघर्ष, उनके अधिकारों, समाज मे उनके योगदन को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण दिन है – विधायक बांधवगढ
महिलाओ ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर कार्य का बेहतर परिणाम दिया है – कलेक्टर
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के संघर्ष, उनके अधिकारों और समाज मे उनके योगदन को सम्मानित करनें का महत्वपूर्ण दिन है। समाज के अस्तित्व, उत्थान, कल्याण में महिलाओं ने महत्वूपर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
आपने कहा कि महिलाएं किसी से कम नही है । महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने जीत का परचम लहराया है । घर के काम से लेकर प्रशासनिक सेवाओं में पहुंचकर प्रदेश की सेवा कर रही है ।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अनुज्ञा पटेल ने कहा कि प्रदेश शासन व्दारा महिलाओ के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन कर रही है। धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी अनेको योजनाएं संचालित है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आगें बढ रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि महिलाओ ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर कार्य का बेहतर परिणाम दिया है। आपने कहा कि आज का दिवस मानव जाति व्दारा महिलाओ के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का दिन है । नारी शक्ति के बगैर सभ्य समाज की कल्पना भी नही की जा सकती है ।
कार्यक्रम को जिला बाल कल्याण समिति (किशोर न्याय समिति) की अध्यक्ष शशि गौतम, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी , डा ऋचा गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में कलेक्टर की धर्म पत्नी सीमा जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, राजा तिवारी, संजय तिवारी, वैश्य महा सम्मेलन की अध्यक्ष सोनम गुप्ता सहित महिलाएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सामुदायिक भवन उमरिया में देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता ने किया ।
What's Your Reaction?






