जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा कलेक्टर महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के मुख्य अतिथि में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
उमरिया। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच द्वारा सभी धार्मिक त्योहारों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मान. कलेक्टर महोदय व मान. पुलिस अधीक्षक महोदय का पुष्प वर्षा कर एवं माला पहना कर स्वागत किया गया तथा शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मान. कलेक्टर महोदय एवं मान. पुलिस अधीक्षक महोदय ने ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मान.कलेक्टर महोदय ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि "हर धर्म इंसानियत सिखाता है कोई भी धर्म ये नहीं कहता कि गरीबों की मदद न करो, दान न करो सभी धर्म गरीबों की मदद करना और दान करना सिखाता है, सभी धर्म में आपसी भाईचारा व मिलजुल कर रहने की बात कही गई है। आगे कलेक्टर महोदय ने उमरिया वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उमरिया के लोग शांतिप्रिय हैं और अमन व शांति से रहना पसंद करते हैं तथा सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रहते हैं ये उमरिया के लोगों की बहुत अच्छी बात है तथा उमरिया के लोगों से इसी तरह आपसी भाईचारे के साथ शांति से रहने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मान. पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इसी तरह सभी धर्म के लोगों को मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए, "सभी का धर्म आपसी भाईचारा व प्रेम से रहना सिखाता है कोई भी धर्म लड़ना नही सिखाता.." जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच कार्यक्रम के आयोजक मो. असलम शेर द्वारा जय स्तम्भ चौक उमरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया तथा हलवा बांटा गया।
हिंदू मुस्लिम एकता मंच कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी मो. नईम, प्रो. नियाज़ अंसारी, राजेंद्र कोल, शकील मंसूरी, अजमत खान, आलोक पाण्डेय, हनीफ खान, सिद्दीक खान, अनुज सेन, वरुण नामदेव, कृष्णकांत तिवारी, मो. अल्ताफ, मो. जुनैद, मो. साबिर, लल्लू, रोहित, पवित्र झरिया, अकाश द्विवेदी, शंकर रजक, अफसर खान, नसरीन, विनय वर्मा, अनुराधा सिंह, बुईया बाई, काजल कोल, प्रतिमा द्विवेदी मुस्कान कोल, मोनी बर्मन, रागनी मिश्रा, मधु कोल, वैशाली रजक, संध्या आदि लोग उपस्थित रहे। *एवं जिला चिकित्सालय उमरिया में फल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।
What's Your Reaction?