लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए सरपंच और पंच को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Sep 29, 2023 - 12:32
 0  237
लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए सरपंच और पंच को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

शहडोल।  मिली जानकरी के अनुसार लोकायुक्त रीवा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्टॉप डैम निर्माण की अनुमति देने के एवज में सरपंच और पंच 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिफ्तार किए गए है. रिश्वत लेते हुए शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत मैकी सरपंच को लोकायुक्त रीवा ने पकड़ा है, अभी सर्किट हाउस शहडोल में कार्यवाही चल रही है. लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 अधिकारिओं की टीम कार्यवाही में जुटी.

          मिली जानकरी के अनुसार एक लाख की रिश्वत मांगी गई थी. मुकेश मिश्रा प्रधान आरक्षक लोकायुक्त रीवा ने जानकरी देते हुए बताया कि शहड़ोल में लोकायुक्त रीवा 12 सदस्सीय टीम की छापामार कार्यवाही के दौरान 50 हजार रिश्वत लेते सरपंच सहित पंच पति हुए ट्रैप किया गया है, ग्राम मैकि सरपंच मग्घू बैगा व पंच पति सलीम हुए रंगेहाथ पकड़े गए है, शहड़ोल जिला मुख्यालय पांडव नगर चाय की दुकान में 50 हाजर रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने दोनों आरोपियों को ट्रैप किया है, फरियादी अहजाद शाह की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा ने 50 हजार रु लेते सरपंच व पंच पति को किया ट्रैप किया गया है, ग्राम पंचायत मैकि में स्टॉप डैम निर्माण में मटेरियल सप्लाई के लिए सरपंच मग्घू बैगा ने अहजाद शाह से 1 लाख की रिश्वत की मांग की थी, बातचीत करने के बाद 50 हजार सौदा तय हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow