अनुभाग/थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा विगत 24 घंटो में 09 स्थाई वांरटी पकड़कर कुल 12 स्थाई वांरट तामील किया गये
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में स्थाई वारंटियो की धरपकड़ जारी
उमरिया I आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक व अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में विगत 24 घंटो में अनुभाग/थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा माननीय न्यायालय में लंबित सालो पुराने प्रकरणो में फरार 09 स्थाई वांरटियों जो कि गिरफ्तारी से बचने हेतु छिप रहे थे उन्हे उमरिया जिला एवं अन्यत्र जिलों (अलग-अलग स्थानों) से पकड़कर कुल 12 स्थाई वारंट तामील किये गये ।
उक्त कार्यवाही का उद्देश्य जिले में लोकसभा चुनाव निर्विध्न एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है । पुलिस द्वारा पकड़े गये स्थाई वांरिटियों की सूची इस प्रकार हैः- 01. मुन्ना लाल उर्फ कुल्लू बैगा निवासी वार्ड क्रमांक 15 पाली । 02. सुरेन्द्र प्रसाद सोनी निवासी दफाई पाली । 03. दुआसिया बाई निवासी कौडिया थाना नौरोजाबाद । 04. मुनीन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी राजनगर जिला शहडोल । (02 प्रकरण में स्थाई वारंटी) 05. रमेश कुमार पटेल निवासी खैरा जिला रीवा । (02 प्रकरण में स्थाई वारंटी) 06. अर्जुन यादव निवासी ग्राम गाजर जिला सीधी । 07. गौरेलाल चौधरी निवासी इंदिरा नगर जिला सीधी । 08. गुलशन सिंह निवासी ग्राम रायपुर जिला उमरिया । 09. लवकेश बैगा निवासी ग्राम सिगुडी जिला उमरिया ।(02 प्रकरण में स्थाई वारंटी)
इस प्रकार पुलिस द्वारा 09 वारंटियों को पकड़कर माननीय न्यायालय द्वारा जारी कुल 12 स्थाई वारंट तामील किये गये, जिसमें थाना पाली द्वारा 02, थाना नौरोजाबाद द्वारा 05, थाना मानपुर द्वारा 02 एवं उमरिया अनुभाग स्तर पर गठित टीम द्वारा 03 स्थाई वारंट तामील किये गये । उपरोक्त कार्यवाही में संबंधित थाना प्रभारी व उनकी टीम एवं उमरिया अनुभाग स्तर पर गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
What's Your Reaction?