किराने की दुकान में तड़के लगी अचानक आग, आग हुई बेकाबू, रखा सामान जल कर ख़ाक

Dec 1, 2023 - 04:12
 0  162
किराने की दुकान में तड़के लगी अचानक आग, आग हुई बेकाबू, रखा सामान जल कर ख़ाक

उमरिया।   चंदिया स्थित स्टेशन चौराहा के करींब कारोबारी जीवनलाल अग्रवाल का घर एवम गोदाम तड़के भीषण आग की चपेट में आया है, जिसमे लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है।  सुबह सवेरे हुए इस हादसे की वजह फिलहाल साफ नही है, हालांकि स्थानीय लोगो की माने तो हादसा शार्ट सर्किट की वजह से होने की आशंका है।

          बताया जाता है कि पीड़ित कारोबारी किराना व्यवसायी रहा है, इनका मकान, दुकान और गोदाम साथ मे ही है, भीषण आग से तीनों ही जगह जमकर नुकसान बताया जा रहा है।  घटना के बाद चंदिया, उमरिया दोनो ही जगह से अग्नि शामक वाहन पहुंचे थे, जिसके बाद देर तक मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow