सीएसआर एवं एडीआईपी योजना के तहत 30 दिव्यांग जनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकिल एवं 3 दिव्यांगों को सुगम केन वितरित
नर की सेवा ही नारायण की सेवा है – पूर्व सांसद दिव्यांगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
उमरिया I नर की सेवा ही नारायण की सेवा है । दिव्यांगो की सेवा करना सबसे बडा पुण्य का काम है । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर भारत सरकार एवं साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्डस के सहयोग से सी एस आर योजना अंतर्गत जिले में 30 दिव्यांग जनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकलि एवं 3 दिव्यांग जनो को सुगम केन का वितरण किया गया । उक्त आशय के विचार शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने सामुदायिक भवन में आयोजित मोटराईज्ड ट्रासिकिल वितरण एवं सुगम केन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
आपने कहा कि दिव्यांग जनो को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है , जो उनके जीवन में खुशहाल बनाने में मददगार साबित होगे । जो दिव्यांग जन चलने फिरने मे असमर्थ है, वे बिना किसी के सहारे मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के माध्यम से आवागमन कर सकेगे । आपने दिव्यांग जनों से अपील की है कि मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के साथ जो हेलमेट उपलब्ध कराया गया है , उसका उपयोग भी करें, ताकि जीवन सुरक्षित रहे । आपने दिव्यांग जनो के लिए दीर्घायु की कामना की। *कार्यक्रम में पूर्व सांसद सहित अन्य अतिथिया ने भईया लाल बैगा पिता तपसू बैगा ग्राम मझगवां, ओमकार नापित पिता झल्लू नापित ग्राम कछरवार, विनोद सेन पिता विशंभर सेन निवासी ग्राम कौडिया 13 सहित अन्य हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राईसिकिल एवं दो हितग्राहियो को सुगम केन का वितरण किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि दिव्यांग जन में समस्त क्षमताएं विद्यमान है । दिव्यांग जन किसी से कम नही है। दिव्यांग जनो को शासन व्दारा विभिन्न प्रकार की पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सके। आपने कहा कि दिव्यांग जन अपने अंदर और अधिक क्षमताओं का विस्तार करें एवं अपना नाम रोशन करें । *कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि जिले में सात हजार से अधिक दिव्यांग जनों को विभिन्न पेंशन योजनाओ, शासकीय योजनाओं से से लाभांवित किया जा रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल मैनेजर एसईसीएल जान सल्डाना ने कहा कि एसईसीएल के सीएसआर फण्ड से भी दिव्यांग जनों को आज मोटराईज्ड ट्राईसिकिल देने का कार्य किया गया है , इसके साथ ही एसईसीएल व्दारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्रों में सीएसआर फण्ड से हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम को शंभू लाल खट्टर, धनुषधारी सिंह ने भी संबोधित करते हुए दिव्यांग जनो को शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम के पूर्व में उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता व्दारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रवीण कुमार नोडल आफिसर सी एस आर, रावेन्द्र गोतमारे चीफ एरिया मैनेजर, एलिम्को से प्रतीक खंडेलवाल, अभचय सिंह, जिला पुर्नवास केंद्र उमरिया के अधिकारी कर्मचारी सहित दिव्यांग जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कंचन तिवारी समग्र विस्तार अधिकारी , डा आशा यादव सीनियर फिजियोथैरिपी ने किया ।
What's Your Reaction?