24 घण्टे से लापता युवक का शव जिरहनी बंधी में मिला,मामला सन्दिग्ध

May 24, 2022 - 20:11
 0  101
24 घण्टे से लापता युवक का शव जिरहनी बंधी में मिला,मामला सन्दिग्ध
24 घण्टे से लापता युवक का शव जिरहनी बंधी में मिला,मामला सन्दिग्ध

उमरिया।  नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम नया गांव स्थित जीरनहा बंधी में 30 वर्षीय संदेश पिता चैत राम उम्र 30 वर्ष का पानी मे तैरता शव मिला है।

          बताया जाता है कि युवक एक दिन पहले रविवार की सुबह 5 बजे शौच क्रिया के लिये गया था,तभी से वापस नही आया था,देर तक वापस न आने के बाद परिजनों ने रविवार को पूरा दिन और रात यूवक की तलाश की, परन्तु वो नही मिल सका था।सोमवार की सुबह करींब 11 बजे परिजनों ने मकान से कुछ दूर चीरहनी बंधी में तलाश की,तो पानी मे तैरता युवक का शव मिला है।सन्दिग्ध अवस्था मे लापता युवक के शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है,वही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

          युवक की मौत हादसा है या हत्या कर बॉडी को नदी में डंप किया गया है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे मौके पर पुलिस पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया है,उम्मीद है पीएम रिपोर्ट में युवक के मौत के कारण साफ हो सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow