सम्विलियन गलत तरीके से करने पर सीएमओ निलम्बित
उमरिया। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग भोपाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर को पंचायत कर्मियों को संविलियन करने पर निलंबित कर दिया है,और इन्हें संभागीय कार्यालय शहडोल में अटैच किया गया है।
बताया जाता है कि नगर पंचायत बकहो में 1 संविदा कर्मी एवम 52 मानदेय कर्मियों का नगर परिषद में संविलियन कर नियम विरुद्ध तरीके से नियमित किया गया है, जिसकी अनुशंषा इन्होंने दी थी, जिस पर विधिवत जांच उपरांत निलंबन की कार्यवाही की गई है।
विदित हो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर नगर परिषद नोरोज़ाबाद के साथ नगर पंचायत बकहो के भी अतिरिक्त प्रभार में थी, इसी दौरान इन्होंने इन कर्मियों के नियमित करने अनुशंषा दी थी।
सूत्रों की माने तो कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चंदिया आनंद श्रीवास्तव को आगामी आदेश तक नोरोज़ाबाद नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
What's Your Reaction?