विधायक ने जिला ट्रायथलान एवं एक्वाथलान टीम को दी शुभकामनाएं

Aug 22, 2025 - 17:15
 0  14
विधायक ने जिला ट्रायथलान एवं एक्वाथलान टीम को दी शुभकामनाएं

नर्मदापुरम।  मध्य प्रदेश ट्रायथलान संघ के चेयरमैन एवं भाजपा विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने खिलाड़ियों व पदाधिकारीयों का अपने निवास पर फूल मालाओं तथा मिष्ठान से स्वागत सम्मान कर सफलता की शुभकामनाएं दी।

          बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 22 से 25 अगस्त तक आयोजित 29 वी राज्य स्तरीय ट्रायथलान तथा एक्वाथलान प्रतियोगिता में नर्मदा नगरी से शामिल रहे टीम के खिलाड़ियों में यश बाथरे, अनुज ओमरे, सरगम बाथरे, अनुभव कुमार, प्रियव्रत व्यास, हर्ष सोनी, अनंत शर्मा, दिव्याशु निगोते, कृष्णा पटेल, आर्यन पटेल, माधव चौकसे, दिव्याश वरियानी, द्रश्य यादव, आरोही रैकवार एवं ईशाता मालवीय सहित इस अवसर उपस्थित पदाधिकारीगण जिला सचिव उमाशंकर व्यास एवं मनोहर सराठे, मुकुल गुप्ता, श्याम राजदेव, राकेश बाथरे, बबलू यादव, राजा चौकसे, मुकेश निगोते, श्रीमती सोना रैकवार, अलका वरयानी को सम्मानित किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow