बड़ी कार्यवाही : पाली में हड़कंप! बोलेरो से 26 पेटी शराब बरामद

Aug 21, 2025 - 23:07
 0  23
बड़ी कार्यवाही : पाली में हड़कंप! बोलेरो से 26 पेटी शराब बरामद

उमरिया।  जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब कारोबार जो अब तक कानाफूसी और जनचर्चा का हिस्सा था, गुरुवार को हकीकत बनकर सामने आया। पाली के एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने अचानक दबिश देकर 26 पेटी शराब से भरी बोलेरो पकड़ ली। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

          जानकारी के मुताबिक सफेद रंग की बोलेरो (CG 15A 8444) काली फिल्म चढ़ाए सड़क पर फर्राटा भर रही थी। संदिग्ध लगने पर एसडीएम ने वाहन को रोककर पुछे तों गोल गोल जवाब और जब देखें तों शराब की पेटीयो में भारी मात्रा में शराब मिलने से अफसर भी हैरान रह गए। बोलेरो को तुरंत पाली थाने में जमा कराया गया।

          गौरतलब है कि अभी तक वाहन मालिक या ठेकेदार की ओर से कोई कागज़ात पेश नहीं किए गए हैं। इससे शक और गहरा हो गया है कि यह माल कहां और किसके इशारे पर भेजा जा रहा था।

          स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव-गांव, मोहल्लों, होटलों और ढाबों में यह काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। विभागीय अफसर कभी-कभार दिखावे की कार्रवाई कर फाइलें समेट लेते हैं, लेकिन असली खिलाड़ी बेखौफ धंधा चलाते रहते हैं।

          सवाल यह है कि सरकार जहां शराबबंदी और जनजागरूकता की बातें कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पाली की यह बड़ी पकड़ प्रशासन की सक्रियता का नतीजा है या सिर्फ खानापूर्ति? फैसला आने वाले दिनों की जांच पर निर्भर करेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow