सरकार की लापरवाही के कारण ठगे जा रहे किसान

पूर्व विधायक अजय सिंह का आरोप, तत्काल यूरिया उपलब्ध कराने की मांग
उमरिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर किसानो को उनके हाल पर छोडऩे का आरोप लगाते हुए जिले मे तत्काल पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री सिंह ने बताया कि हर साल की तरह जिले का किसान इस बार भी यूरिया संकट से जूझ रहा है। बरसात के मौसम में खेती के लिए खाद की सबसे अधिक जरूरत होती है, लेकिन सहकारी समितियों मे यूरिया का स्टॉक न होने से हालात गंभीर बने हुए हैं। किसान मजबूरी में खुले बाजार से तीन गुना ज्यादा कीमत चुका कर खाद खरीदने को विवश हैं। इससे उनकी लागत बढऩे के साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। समितियों से खाली हाथ लौटे किसान बाजार मे 270 से 300 रुपये प्रति बोरी अतिरिक्त खर्च कर यूरिया ले रहे हैं।
किसानों का कहना है कि इस समय धान, मक्का और सोयाबीन की फसल खाद मांग रही है, लेकिन समितियों में स्टॉक न होने से खेती प्रभावित हो रही है।
पैसे भी लौटाये जांय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने किसानों की इस परेशानी पर सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ यह सरासर अन्याय है। सरकार अपने दायित्व से पीछे हट रही है। उन्होंने मांग की है कि जिले में तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाय। साथ ही जिन किसानों ने समितियों में अनुपलब्धता के कारण बाजार से महंगे दामों पर यूरिया खरीदा है, उन किसानों की राशि वापस कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो किसानों की समस्यायेंं और विकराल रूप ले लेंगी और आंदोलन की नौबत भी आ सकती है।
What's Your Reaction?






