उत्कृष्ट विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा

एक बार फिर विवादों में यूबी सिंह
उमरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपकर शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमरिया में व्याप्त गंभीर समस्याओं एवं प्राचार्य यू.बी. सिंह के गैरजिम्मेदाराना और अनुचित आचरण पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
विद्यार्थी परिषद ने बताया कि विद्यालय में पेयजल हेतु वाटर कूलर, कक्षाओं में लाइट–पंखे, बेंच, खेल सामग्री जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। वाशरूम एवं कक्षाओं की स्थिति अत्यंत जर्जर है तथा सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। विद्यार्थियों को पूरी पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और नामांकन शुल्क व शाला विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त राशि अवैध रूप से वसूली जा रही है।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि प्राचार्य विद्यार्थियों को आवाज़ उठाने पर फैल करने की धमकी देते हैं और विद्यालय में नियमित उपस्थिति भी नहीं देते। इससे पूर्व भी प्राचार्य यू.बी. सिंह पर छात्राओं से छेड़छाड़ व छात्रावास में प्रवेश जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिनके चलते उन्हें विभाग द्वारा निलंबित किया गया था।
विद्यार्थी परिषद की यह है मांगे
विद्यालय की सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो। प्राचार्य यू.बी. सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है तो परिषद बाध्य होकर उग्र आंदोलन का मार्ग अपनाएगी।
What's Your Reaction?






