माता बिरासनी धाम में गूंजा हनुमान चालीसा पाठ, पूरा नगर हुआ भक्तिमय

उमरिया। जिले की धार्मिक नगरी बिरसिंहपुर पाली में स्थित माता बिरासनी धाम में रविवार का दिन आस्था और भक्ति से सराबोर रहा। यहाँ स्थित प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नवयुवक मंडल पाली द्वारा 108 बार हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया, जिसने नगरवासियों के मन-मस्तिष्क को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
सुबह से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सुबह सूर्योदय के साथ ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का आना शुरू हो गया। विधि-विधान से हनुमानजी का विशेष पूजन-अर्चन किया गया और आरती के पश्चात गूंज उठा “जय बजरंगबली” का जयघोष। इसके बाद शुरू हुआ 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ, जिसमें पूरे नगर से बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भक्ति और संगीत से सराबोर रहा वातावरण
मंदिर प्रांगण में ढोल-नगाड़ों और घंटियों की गूंज के बीच जब श्रद्धालु सामूहिक स्वर में चालीसा गा रहे थे, तब वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। लगातार घंटों तक चले इस आयोजन के दौरान नगर के समाजसेवी, व्यापारी, महिलाएँ-बच्चे सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हवन-पूजन और महाप्रसादी का आयोजन
पाठ पूर्ण होने के उपरांत विशाल हवन-पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अग्निहोत्र में आहुति डालकर नगर की सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की। इसके बाद आयोजित भंडारे में नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उत्सव का आनंद लिया।
श्रद्धालुओं की सामूहिक कामना
कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से बजरंगबली से प्रार्थना की कि नगरवासियों पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहे। कोई भी बीमारी, दुख या विपत्ति नगर में प्रवेश न कर सके। सभी परिवार सुख-शांति और स्वास्थ्य के साथ समृद्ध जीवन जी सकें।
आस्था का ऐतिहासिक आयोजन
नगर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर 108 बार हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया गया। आयोजन की सफलता ने साबित कर दिया कि नगरवासी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में एकजुट होकर बड़ी मिसाल कायम कर सकते हैं। बजरंगबली की अनुकंपा से नगर सदा सुरक्षित, सुखी और समृद्ध रहे” – यही संदेश इस आयोजन से पूरे नगर में प्रसारित हुआ।
What's Your Reaction?






