रेड कार्यवाही की भनक लगते ही शराब माफिया फरार, 1680 किलो महुआ लाहन जपत
उमरिया। मुख्यालय स्थित उमरार नदी में आबकारी विभाग ने दबिश दी है, इस दौरान नदी से महुआ से भरे 130 डिब्बों की बरामदगी की गई है। सूत्रों की माने तो इस रेड कार्यवाही में 1680 किलो महुआ लहान को भी जप्त किया गया है। रेड कार्यवाही के दौरान मौके से चार भट्टियां भी जपत की गई है, जिन्हें पूर्णतः नष्ट किया गया है। बताया यह भी जाता है कि रेड कार्यवाही की जानकारी जैसे ही शराब माफियाओं को लगी, सभी मौके से फरार हो गए है।
वृत्त उमरिया प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर ज्वालामुखी घाट पर रेड कार्यवाही की गई है, जिसमे बडी तादात में महुआ लाहन जपत की गई है।
विदित हो कि पूर्व में भी क़ई बार आबकारी विभाग ने उक्त स्थल पर रेड कार्यवाही की है, परन्तु कार्यवाही के बाद फिर से शराब माफिया सक्रिय हो जाते है, जिसका बड़ा नुकसान निविदा आधार पर संचालित शासकीय दुकानों को होता है, इसके अलावा हस्त निर्मित देशी अवैध शराब मानवीय जीवन को भी कष्टदाई बनाती है, जिस वजह से ज़रूरी है कि इन ठीहों को पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में कार्यवाही की जाए।
What's Your Reaction?