सीमा पर लगे एस एस टी टीम ने जांच में पकड़े कैश 2 लाख रूपए
उमरिया। उमरियाह - शहपुरा सीमा पर मौजूद घोघरी एसएसटी टीम ने बोलेरो वाहन में रखे दो लाख की नगदी जपत की है। सूत्रों की माने तो उमरिया निवासी तेजेन्द्र सिंह बुलेरो वाहन से उक्त नगदी जबलपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सरहदी क्षेत्र में लगी एसएसटी टीम ने जांच की, जिसके बाद बोलेरो वाहन के आगे के ओर की डिक्की से दो लाख की नगदी मिली है, जिसे जपत किया गया है।
विदित हो कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशन में जिले के सरहदी मार्ग में संदिग्ध आवाजाही और गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। मार्गो से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग और पूछताछ भी की जा रही है।
इस मामले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर तहसील संतोष कुमार चौधरी ने बताया है की जांच के दौरान उन्हें उमरिया निवासी तेजेंद्र सिंह सुरजीत सिंह निवासी पुराने बस स्टैंड उमरिया से 2 लाख रुपए बरामद किया गया। इस दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर संतोष कुमार चौधरी, पुलिस बल सुभाष यादव, अवध नारायण सोनी, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हर्रवाह, कोटवार कमलेश गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।
आपको यह भी बताना जरूरी है कि अभी हफ्ते भर पहले इनकी सासु मां का देहांत हो गया था,एक दिन पहले इनके त्योदर्शी संस्कार धार्मिक कार्य किया गया है,इसके तुरंत बाद ये नगदी जप्ती कार्यवाही परिवार के लिए बडी मुसीबत बनकर आई है।
What's Your Reaction?