नगर वन में कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया पौधरोपण

पौधारोपण करने के साथ ही उसका सुरक्षा का संकल्प लें - कमिश्नर
उमरिया । कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित नगर वन में वन विभाग तथा नगर पालिका उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नक्षत्र वाटिका में पौधरोपण किया । उन्होने कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लें । पौधरोपण करना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। वातावरण को शुध्द रखने में पौधो की अहम भूमिका होती है।
विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में एक बगिया मां के नाम के तहत जिले में पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए है । नगर के मध्य क्षेत्र में नक्षत्र वाटिका में 27 प्रकार के पौधो का रोपण किया गया है। जब यही पौध वृक्ष बनेंगे तो निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को फल फूल एवं विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, क्षेत्र संचालक बी टी आर अनुपम सहाय, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, वन मंडलाधिकारी विवेक सिंह, आशुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, दीपू छत्तवानी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, उप संचालक कृषि संग्राम सिंह, सुशील मिश्रा सहित मेधावी छात्र छात्राओं ने भी पौधरोपण किया तथा उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






