बिना हेलमेट के वाहन चला रहे पचास पुलिसकर्मियों के काटे गए चालान, दो लाइन हाजिर।
उमरिया। कहते हैं समाज और देश की सफाई करना है तो इसकी शुरुआत घर से करनी होती है तभी वह अभियान सफल होता है।जिले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर से जिले में हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बिना हेलेमेट के आवागमन करने वाले यात्रियों को रोककर उनकी जांच और जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है, लेकिन इस अभियान में जिले के कप्तान ने अपने ही महकमे को पहले सीख देने का निर्णय लिया और पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट के आवागमन करने वाले पचास से अधिक पुलिस जवानों के ऊपर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए इसके साथ ही कोतवाली थाना के पदस्थ दो जवानों को लाइन हाजिर कर दिया है, बता दें उमरिया पुलिस के द्वारा हेलमेट अभियान के तहत अब तक पचास पुलिसकर्मियों सहित 200 लोगों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की है।
What's Your Reaction?