वाहन चालक को हेलमेट के प्रति आत्मबोध कराने हेलमेट पर लिखाया "लेख"
• यातायात पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिये अपनाया अनूठा तरीका
• बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालक से लिखाया लेख – कि हेलमेट लगाने के क्या फायदे,क्या नुकसान?? इस तरह आत्मबोध कराकर हेलमेट लगाने किया प्रेरित
उमरिया। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 06 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त जागरूकता संबंधी विशेष अभियान के तारतम्य में दिनांक 12.10.2022 को उमरिया शहर के मुख्य चौराहों पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर वाहन चालक से ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने के फायदे एवं आज उन्होंने क्यों हेलमेट नहीं लगाया ? के संबंध में लेख लिखाया जाकर हेलमेट जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान देखने वाली बात यह रही कि हेलमेट लगाने के फायदे वाले कॉलम में सभी ने ढेरों फायदे लिखे परंतु आज मैंने हेलमेट क्यों नहीं लगाया वाला कॉलम सभी का खाली ही रहा अथवा अधिकतर लोगों ने यही लिखा कि हेलमेट पहनना भूल गया ।
इस दौरान यातायात पुलिस उमरिया द्वारा समस्त आमजन से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य रूप से धारण करने एवं वाहन चालक के साथ साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति (पीलियन राइडर) को भी हेलमेट धारण करने हेतु अपील की गई ।
What's Your Reaction?