अपह्रत दोनो मासूम 48 घण्टे के अंदर दस्तयाब,दसवीं परीक्षा में हुए शामिल
उमरिया। चंदिया से लापता दो मासूम बच्चों को 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने दस्तयाब किया है।ये दोनों मासूम 16 फरवरी बुधवार की सुबह से अपह्रत बताए जा रहे थे,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इन दोनों मामलों में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का प्रकरण भी कायम किया हुआ था।बताया जाता है कि लापता मासूम वरुण पिता राजेश यादव एवम प्रिंसवर्धन उर्फ छोटू पिता पुरुषोत्तम सिंह पड़ोसी है,और सरस्वती विद्यालय में दसवीं के छात्र रहे है,जिस वजह से दोनो गहरे मित्र थे,बुधवार की सुबह दोनो सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे,जिसके बाद से ही परिजन परेशान थे,क़ई जगह बेटों की तलाशी के बाद सम्बंधित चंदिया पुलिस को परिजनो ने शिकायत दर्ज की थी।सूत्रों की माने तो ये दोनों लापता मासूम कटनी पहुंच गए थे,शुक्रवार की सुबह पुलिस के सफलतम प्रयास से दस्तयाब हुए है।इस मामले की शिकायत के बाद से ही पुलिस हाई एलर्ट पर थी,सोशल मीडिया समेत गठित स्पेशल टीम क़ई जगह पतासाजी के प्रयास में जुटी थी,शुक्रवार की सुबह दोनो मासूमो की दस्तयबी के बाद परिजनों समेत पूरा शहर पुलिस की ततपरता की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा वही परिजनों ने इस पूरे मामले में एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा,एडी एसपी रेखा सिंह,एसडीओपी आरएस पांडेय,थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी सहित पुलिस टीम को ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।विदित हो कि लापता मासूम सरस्वती विद्यालय में दसवीं के छात्र थे,दस्तयाबी दिनांक यानी शुक्रवार से ही दसवीं की परीक्षा का आयोजन रहा है,पुलिस के सफलतम प्रयास से दोनो अपह्रत मासूम परीक्षा में शामिल हुए है,जिस वजह से भी इस मामले में पुलिस के प्रयास की प्रशंसा हो रही है।सूत्रों की माने तो इस मामले के अलावा चंदिया स्थित शासकीय विद्यालय में तीन छात्र प्रिंस सिंह,अतुल पाल एवम विक्रम सिंह परीक्षा से वंचित रह गए है,जिस वजह से छात्रों में निराशा है,बताया जाता है कि संस्था द्वारा फीडिंग में लापरवाही बरती गई है,जिस वजह से तीनों छात्र परीक्षा से वंचित रह गए है।अब इस मामले में शिक्षा विभाग कार्यवाही की बात कह रहा वही विद्यालय प्रबंधन एक दूसरे पर गलती का ठीकरा फोड़ने में जुटा हुआ है।
सतगुरु महाराज से इंस्पायर थे तहसीलदार के पुत्र
अपहरण के इन दोनो मामलों के अलावा शहडोल स्थित ग्रीन सिटी में मौजूद मकान से चंदिया तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के 20 वर्षीय सुपुत्र के भी 15 फरवरी से लापता होने की खबर थी,इस मामले में भी पुत्र के बिना बताए इस तरह लापता होने से परिजन परेशान और निराश थे, इस मामले में भी खुशखबरी मिलने की खबर है,बताया जाता है कि लापता युवक शुक्रवार की दरमियानी रात घर पर फ़ोन करके तमिलनाडु स्थित कोयम्बटूर में होने की बात परिजनों को बताई है,जिसके बाद से ही परिजन कोयम्बटूर पहुंचकर उन्हें लाने का प्रयास कर रहे है,बताया जाता है कि युवक कोयम्बटूर स्थित सतगुरु महाराज फाउंडेशन से इंस्पायर रहा है,जिस वजह से उनके आश्रम पहुंच गया था,फिलहाल यूवक बराबर परिजनों के सम्पर्क में है,और बातचीत कर रहा है,अब उन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है।अपहरण के इन मामलों से यह तो साफ है कि परिजनों को बेटों के प्रति और अधिक सजग और सतर्क रहने की ज़रूरत है,खास तौर से बढ़ती उम्र में बेटों की एक्टिविटी पर सहज रहते हुए नज़र बनाये रखने की ज़रूरत है।
What's Your Reaction?