'बाबू साहब' के पुण्यतिथि पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

उमरिया। माधव वसुंधरा के लाडले सपूत पूर्व गृह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन स्व:लाल रण विजय प्रताप सिंह बाबू साहब की पुण्यतिथि आज और रणविजय चौक में प्रातः मनाई गई।
उक्त अवसर पर स्व: बाबू साहब के प्रतिमा पर उनके चाहने वाले कांग्रेस जनो द्वारा पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने बाबू साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, ठाकुर दास सचदेव, अम्रत लाल यादव, उदय प्रताप सिंह सुखराज सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, शिशुपाल यादव राजीव सिंह, संतोष सिंह, संजय पांडे, मों आजाद, मुकेश सिंह, मिथिलेश राय, सोमचंद वर्मा, प्रहलाद यादव, संदीप यादव, श्रीमती शकुंतला सिंह, रेखा सिंह, रामायण वती कोल, अवधेश राय, सतवंत सिंह, मयंक सिंह, रघुनाथ सोनी ओमप्रकाश सोनी, उमेश कोल, राजेंद्र भदौरिया, राजा सिंह, राजाराम राय, पीएन राव, बच्चा अग्रवाल, यस सिंह, तरूण सिंह अयाज खान,रतन खंडेलवाल, शम्भू सोनी, खुर्रम, मोहित सिंह, किशोर सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, करण सिंह, चंदू राठौर, गोपाल खंडेलवाल लक्षमी गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा, बाली वाल के खिलाड़ी सहित काफी संख्या में उनके चाहने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






