छोटा हाथी से बाइक भिड़ी, एक की मौत दूसरा गम्भीर
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादा कला निवासी नीलेश पिता हरि लाल यादव उम्र 21 वर्ष की छादा सोसायटी के करीब सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है।
बताया जाता है कि हादसे में दूसरा बाइक सवार गम्भीर है, जिसे ग्रामीणों की मदद से घटना के बाद बाइक में सवार कर नोरोजबाद अस्पताल पहुंचाया गया है, जो फिलहाल इलाजरत है।बताया जाता है कि छोटा हाथी वाहन एमपी 50 एलए 1174 नोरोजाबाद से मंगठार की ओर जा रहा था, तभी ये दोनों युवक अपनी बाइक से नोरोजाबाद की ओर आ रहे थे, तभी दर्दनाक हादसे में नीलेश यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।दोपहर करीब ढाई बजे हुए इस हादसे में साथी की मौत के बाद दूसरा गम्भीर घायल घबरा गया था, हालांकि इस विपरीत परिस्थितियों में गांव वालों ने बेहतर कार्य करते हुए बिना देर किए उसे घटना स्थल से पृथक कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जो मरीज की कुशलता के लिए बेहतर कदम था।
घटना के बाद से ही परिजन मौके पर पहुंचे है,और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर समय रहते पुलिस भी पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कर रही है,वही बताया जाता है कि जिस छोटा हाथी वाहन से घटना घटित हुई है,उसका चालक घटना के बाद ही फरार हो गया है।
What's Your Reaction?