नपा अध्यक्ष ने दिखाई तत्परता, धरना पे बैठे नपा पार्षद को अध्यक्ष ने मनाया व मांग को किया पूरा
मानपुर/उमरिया। नगर परिषद कार्यालय में बैठकर धरना दे रहे पार्षद को अध्यक्ष नगर परिषद् ने तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण कर संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक करते हुए उनका धरना समाप्त करवाया है बता दें कि आज सुबह से ही परिषद कार्यालय खुलने के साथ नगर परिषद मानपुर मैं उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद राहुल द्विवेदी परिषद कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को लेकर कार्यालय के समक्ष ही जमीन पर धरने पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि नगर परिषद में आने वाले मेरे वार्ड समेत समस्त नागरिकों के कोई भी कार्य समय पर नहीं किए जाते और उन्हें अपने एक छोटे से छोटे कार्य के लिए भी परिषद कार्यालय के महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं जिसके बाद यहां के कर्मचारियों द्वारा उनके कागजात ना मिलने की बात कह दी जाती है ऐसे में उनके पास अपना सिर पीटने के अलावा कोई और चारा नहीं रह जाता परिषद कार्यालय मैं कार्यरत कर्मचारियों में व्याप्त इन अनियमितताओं को लेकर आज मैं धरने पर बैठा हूं और यहां की व्यवस्था पटरी में लाने संबंधी कोई माकूल हल लेकर ही अपना धरना समाप्त करूंगा।
इस संदर्भ की जानकारी अध्यक्ष नगर परिषद मानपुर श्रीमती भारती सोनी को लगते ही वे तत्काल परिषद कार्यालय में पहुंची और उन्होंने धरना रत पार्षद महोदय की समस्या का तात्कालिक समाधान कर उनका धरना समाप्त करवाया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष नगर परिषद मानपुर श्रीमती सोनी ने बताया कि इन्हें परिषद में कार्यरत कर्मचारी संबंधी दिक्कत थी जिसका निराकरण कर दिया गया है उन्होंने कहा कि आगे भी नगर परिषद कार्यालय में पार्षद ही नहीं अपितु खासोआम की समस्या का त्वरित निदान हो इस हेतु परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जाता रहा है कि किसी भी व्यक्ति को उसके कार्य से संबंधित परिषद कार्यालय में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इस दिशा में अग्रिम रूप से दिशा-निर्देश संबंधित जन को जारी किए गए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मानपुर की अध्यक्ष होने के नाते सबका साथ और सबका विकास ही मेरा नारा है और मैं इसी दिशा में आगे भी कार्य करती रहूंगी अध्यक्ष भारती सोनी की संवेदनशीलता को देख सुनकर लोगों ने उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया है।
वही धरना रत पार्षद राहुल द्विवेदी ने कहां है कि अभी तो लोगों की समस्या का समाधान करने संबंधित कर्मचारी को अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्य से पृथक कर दिया गया है जिससे मैंने अपना धरना समाप्त कर दिया है लेकिन आने वाले समय में अगर परिषद कार्यालय में आमजन के कार्य शुचिता पूर्ण नहीं हो पाते तो ऐसी दशा में मेरे द्वारा जनहित के लिए धरना ही नहीं अपितु आमरण अनशन और आंदोलन भी किया जाएगा।
What's Your Reaction?