दीपावली का तोहफा मिला धनतेरस में, लोग हुये टेंशन से मुक्त
करीब 10 लाख कीमत के 83 गुम मोबाइल आवेदको को लौटाये गये
उमरिया। मोबाइल फोन वर्तमान में लोगो के जीवन की बहुउपयोगी वस्तु हो गई है ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो उसे विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में आवेदको की समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा नें एक प्रकोष्ठ पृथक से बना रखा है, जो गुम मोबाइलो को ढूँढने मे लगातार कार्य करता है । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक नें आवेदको को दीपावली एवं धनतेरस का तोहफा देते हुये कुल 83 नग मोबाइल (कीमती लगभग 10 लाख रूपये) प्रदेश एवं जिले के भिन्न-भिन्न स्थानो से प्रकोष्ठ के माध्यम से दस्तयाब कराकर दिनांक 22.10.2022 को आवेदको को वापिस लौटाये , आवेदको के चहरे पर खुशी का भाव था जिन्होने पुलिस को इसके लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में सायबर सेल से प्र.आर. राजेश सौंधिया एवं आर. संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
What's Your Reaction?