मरीज़ों से मिलने पहुंचे अस्पताल,बांटे फल और मास्क

Feb 17, 2022 - 19:06
 0  81
मरीज़ों से मिलने पहुंचे अस्पताल,बांटे फल और मास्क

उमरिया।  विश्व अवतरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मिला और फल एवं मास्क का वितरण किया है।

          इस मौके पर इंटरनेशनल सुन्नी सेंटर के फाउंडर सूफी सय्यद आलमगीर अशरफ साहब के आह्वाहन एवं मार्गदर्शन में विश्व विख्यात संत गुरु मौला अली साहब के विश्व अवतरण दिवस पर शायर एवं समाजसेवी शारिब अशरफी ने बताया कि महान संत गुरु मौला अली के विश्व अवतरण दिवस पर मरीज़ों के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दूरदराज से इलाज करा रहे मरीज़ों को फल एवम मास्क का वितरण किया गया है।

          इस अवसर पर मुख्य रूप से अरशद अंसारी, शब्बीर खान ,मज़हर अंसारी, आज़म, छोटू अंसारी, क़ासिम, धीरज सहित क़ई  युवा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम आयोजक अरशद अंसारी ने बताया कि अवतरण दिवस पर शायर शारिब द्वारा नग़मा ए वफ़ा नामक पुस्तक लिखने की शुरूआत की है, इस पुस्तक में विश्व के सभी सूफी संतों पर काव्य पंक्तियों के संस्करण का प्रयास होगा, वही सभी समाज को एक सूत्र में पिरोने का भी प्रयास होगा।

          सूफी सय्यद आलमगीर अशरफ ने इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रोगाम का जायज़ा लिया और मरीज़ों के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की।  वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूफी सैयद आलमगीर ने कार्यक्रम के सफलतम आयोजन पर जिला प्रशासन का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow