सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल
उमरिया। जिला स्थित अमहा रेलवे फाटक के आगे हाइवे पर सड़क हादसे में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है, हादसा कैसे हुआ और कौन लोग घायल है। बताया जाता है कि करकेली की ओर से ऑटो आ रहा था,जो घटना के समय खड़ा था,पीछे से अमहा निवासी तीन बाइक सवार तेज़ रफ़्तार में आये और ऑटो में टक्कर मारी है, ऑटो-बाइक भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी, कि घटना स्थल पर सवारी समेत ऑटो पलट गई और बाइक सवार भी घटना स्थल पर चारों खाने चित्त हो गए।
इस घटना में अमहा निवासी राकेश पिता महेश सिंह उम्र 32, उमेश पिता छोटेलाल यादव उम्र 31 वर्ष, सूरज पिता पलझू बैगा उम्र 30 वर्ष घायल हुए है, इसके अलावा घायलों में ऑटो सवार सुमित पिता संतोष सेन हरदुआ, भाई केशव पिता सुरेश सेन 24 बहन खुशबू सेन उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी चंदवार, एक पैर से दिव्यांग रामपाल पिता बच्चू साहू,एवम एक महिला जो मासूम बच्चे के साथ थी, घायल है। घटना के बाद 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जो फिलहाल इलाजरत है।
आपको बता दे करकेली से पाली मार्ग में हो रहे अधिकांश सड़क हादसे की मुख्य वजह निर्माणाधीन खस्ताहाल सड़क है, जो पिछले कई सालों से कच्छप गति से प्रगति में है। धन्य है ऐसे ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग, जिनकी इंसानी मौतों और आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से भी आंख नही खुल रही है।
इसके अलावा बुधवार की रात करीब एक बजे चंदिया थाना अंतर्गत गोपालपुर मार्ग पर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व घूमने आ रहे सैलानी भी गम्भीर सड़क हादसे का शिकार हुए थे,बताया जाता है कि घायल सैलानी कटनी से उमरिया की ओर आ रहे थे, तभी गोपालपुर मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए है। इस घटना में भी महिलाओं समेत कई सैलानी घायल बताये जा रहे है, हालांकि देर रात करीब 2 बजे सभी सैलानियों का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफेर कर दिया गया था।
What's Your Reaction?