हाथी के कोहराम से सड़क मार्ग हुआ बाधित

Oct 16, 2024 - 22:24
 0  102
हाथी के कोहराम से सड़क मार्ग हुआ बाधित

उमरिया।  नर हाथी के कोहराम से एक बार फिर देर तक पतौर-पनपथा मार्ग बाधित रहा, हालांकि पार्क अमले को खबर लगते ही पतौर और पनपथा रेंज स्टाफ मौके पर पहुंचा और काफी देर के प्रयास के बाद नर हाथी को वन क्षेत्र में हांकने में कामयाबी मिली है।

          बताया जाता है कि इस बीच लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा है।  पतौर वन परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मैराल ने बताया कि मार्ग में जैसे ही नर हाथी होने की जानकारी मिली, तभी उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पतौर और पनपथा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और काफी देर के प्रयास के बाद नर हाथी को जंगल की ओर हांका गया है।  इस दौरान वाहन चालकों ने भी सहयोग किया है।गौरतलब है की इस स्टेट हाइवे मार्ग में आए दिन हाथियों द्वारा मार्ग बाधित किया जाता है। पिछले एक हफ्ते में 4 से 5 बार हाथियों की वजह से आवागमन बाधित रहा और जाम की स्तिथि निर्मित हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow