लोकसभा विशेष : लो हो गई तैयारी, पीएम बने प्रत्याशी एक बार फिर वाराणसी से, जानिये कौन कहाँ से है प्रत्याशी

Mar 2, 2024 - 21:56
 0  190
लोकसभा विशेष : लो हो गई तैयारी,  पीएम बने प्रत्याशी एक बार फिर वाराणसी से, जानिये कौन कहाँ से है प्रत्याशी

दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार वाराणसी सीट से प्रत्‍याशी बनाए गए हैं। 34 केंद्रीय मंत्री और राज्‍य मंत्री शामिल है। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला का नाम भी सूची में शामिल है। 28 महिलाएं, 2 पूर्व सीएम, 50 से कम वाले 47 युवा उम्‍मीदवार हैं। अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति के 18, ओबीसी 57 वर्ग के लोगों को टिकट दिया गया है।

          उत्‍तर प्रदेश से 51 सीट, बंगाल से 26, मध्‍य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्‍थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्‍तीसगढ़ 11, दिल्‍ली 5, जम्‍मू- कश्‍मीर 2, उत्‍तराखंड 3, गोवा 1, अंडमान 1, दमन 1 सहित कुल 195 सीटों की घोषणा की गई ।

जानते हैं मध्यप्रदेश में कौन कहाँ से -

मोरैना - शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड - संध्या राय, ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाहा, गुना - ज्योतिरादित्य सी दिया, सागर - लता वानखेड़े,  टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक, दमोह - राहुल लोधी,  खजुराहो - वीडी शर्मा, सतना - गणेश सिंह, रीवा - जनार्दन मिश्रा, सीधी - राजेश मिश्रा, शहडोल - हिमाद्रि सिंह, जबलपुर - आशीष दुबे,  मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा - शिवराज सिंह चौहान, भोपाल - आलोक शर्मा, राजगढ़ - रोडमल नागर।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow