पकड़ी गई मादा आदमखोर हाथी

Mar 2, 2024 - 12:44
 0  92
पकड़ी गई मादा  आदमखोर हाथी

बांधवगढ़ के जांबाज रेस्क्यू टीम द्वारा बेहोश कर ले जाया जा रहा नेशनल पार्क

उमरिया I बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर रेंज मे उत्पात मचाते हाथी बडा़र रक्सा बिजौरी सहित मसीरा दत्तारी में आतंक मचाने वाले मादा हाथी को डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा के कुशल मृगदर्शन में एसडीओ मानपुर बीएस उपल के निर्देशन एवम वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार के देख रेख में रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम दातारी के घाटी डोंगरी के जंगलों से 3 दिनों की कड़ी मस्कत के बाद आज सुबह 5 बजे रेस्क्यू करने में आज बांधवगढ़ की टीम को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी हाथी को नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow