बाइक सवार को बचाने अनियंत्रित हुई बस, बाल-बाल बचे यात्री

उमरिया। मुख्यालय से सटे कारीमाटी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब उमरिया से शहपुरा जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। संयोगवश इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक अन्य बस की मदद से अपनी यात्रा पुनः शुरू की।
बस चालक ने बताया कि सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया था, जिसे बचाने के प्रयास में वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया।स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। गनीमत रही कि मोड़ होने की वजह से बस की रफ्तार धीमी थी,अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
What's Your Reaction?






