शहीदी नातिया कलाम के साथ परचम कुसाई संपन्न

Jul 1, 2025 - 22:11
 0  27
शहीदी नातिया कलाम के साथ परचम कुसाई संपन्न

उमरिया।  मातमी पर्व मोहर्रम की पांचवी तारीख को इमामबाड़ा में एहतराम, अकीदत और मोहब्बत के साथ परचम कुसाई की रस्म अदायगी संपन्न की गई। तमाम जायरीन व अकीदतमंदो ने परचम कुसाई में शिरकत कर सबाबे दारेन हासिल किया। ज्ञात हो कि परचम कुसाई रस्म मोहर्रम की पंचमी को ही संपन्न की जाती है। शाम असिर बाद पांच बजे तमाम जायरीनों अकीदतमंदो ने परचम कुसाई रस्म में नारे तकवीर अल्लाहे अकबर की सदा बुलंद करते हुए दारूद फातहा में शिरकत कर हिस्सा लिया और बाद दुआं के तमाम जायरीनों को तबर्रूख व लंगर तकसीम किया गया।

भाव विभोर हुये बाबा के दिवाने

          इमामबाड़ा में मोहर्रम शरीफ की आज पंचमी के मौके पर जबलपुर से आये मशहूर मटका पार्टी ने इमामबाड़ा परिसर में शहीदी नातिया कलाम गाकर माहौल को रोमांचित कर दिया । वहीं मशहूर कलाम सुनकर लोगो को स्तब्ध कर सुनने को मजबूर कर दिया और शहीदी नातिया कलाम के साथ परचम कुशाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  इस दौरान भाव विभोर हुए बाबा के चाहनेवालो ने मटका पार्टी के कलाकारो की खूब सराहना की। इसके अलावा सवारी का मातमी बाजा ढोल तासे बजाये गये । बाबा हुजूर के चाहने वाले इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow