नगरपालिका अध्यक्ष की अप्रसन्नता पर सक्रिय हुए नपा अधिकारी- कर्मचारी
उमरिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने विगत दिवस अप्रसन्नता जाहिर करते हुए नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नगर के प्रत्येक वार्ड मे विशेष सफाई अभियान चला कर नालियों, सड़कों तथा मुख्य चौराहों को निरंतर साफ कराने, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, पेयजल की आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था को चाकचौबंद किया जाए, जिसके परिणामस्वरूप नपा के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय होकर नगर में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जा रहा है।
शारदेय नवरात्रि के मद्देनजर शहर में स्वच्छता के अलावा अन्य सुविधाओं पर विशेष रूप से नपा परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर के सभी वार्डो में कचरा भरे नालियों की सफाई की जा रही है वही माँ दुर्गा पंडाल परिसर को भी साफ सुथरा किया गया है। इसके अलावा शहर में लाईट व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए जहां- जहां वार्डो में लगे खम्बो में बल्ब व ट्यूब लाईट बिगड़े पड़े हैं उन्हें बदलकर प्रकाश व्यवस्था की गई है। वार्डों में पेयजल सुचारू रूप से संचालित है।वार्डो के पार्षदों ने बताया कि जिस प्रकार से शहर के गलियों व मुख्य मार्गो की नियमित सफाई का कार्य कराया जा रहा है वही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जावेगा । नवरात्रि पर्व के दौरान विशेष सफाई का कार्य कराने के साथ - साथ जन सुविधाओं पर भी नपा परिषद काम करेगी।
What's Your Reaction?