सांसद हिमांद्री सिंह मानपुर प्रवास के दौरान छपरौड आश्रम पहुंच श्री सदगुरु देव भगवान का दर्शनलाभ प्राप्त कर लिया आशीर्वाद
उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोक प्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह दिनांक 8.11.2024 को अपने संसदीय क्षेत्र मानपुर में दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में मानपुर पहुंची थी जिन्हे बस स्टैंड मानपुर में जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सैकड़ो जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ सांसद महोदया का मानपुर आगमन पर पुष्पमाला दे कर स्वागत किया, तत्पशाप्रगति होटल मानपुर में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में लोकप्रिय सांसद कार्यकताओं से रूबरू हुई और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की इस वर्ष की दीपावली के त्योहार अलग ही उमंग और आस्था के साथ सभी ने मनाया। 500वर्षो बाद अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हुए जिसकी खुशी में अयोध्यावासियों ने लाखो दीप की रोशनी से मंदिर परिसर सहित पूरी अयोध्या नगरी जगमगा उठी!
दिवाली मिलन कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद ने छपरौड आश्रम पहुंच कर श्री सदगुरुदेव भगवान संत शरण जी महाराज का दर्शन लाभ प्राप्त कर अपने परिवार सहित समस्त संसदीय क्षेत्र के जनता जनार्दन के खुशहाली के लिए श्री सद्गुरु भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे भी सैकड़ो जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं के साथ सद्गुरु भगवान श्री संत शरण जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया!।
तत्पश्चात मानपुर पहुंचकर पार्टी के कई वरिष्ठ एवम युवा कार्यकर्ताओ के घर क्रमशः पहुंचकर उनके परिवार का हाल चाल पूंछा पार्टी के युवा नेता रसिक खंडेलवाल की माता जी कई दिनों से बीमार चल रही थी, सांसद महोदय घर पहुंच कर माता जी से मुलाकात कर उनके स्वाथ्य संबंधी हालचाल पूंछा और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, जिला महामंत्री अरुण चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडित राम किशोर चतुर्वेदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश मिश्रा, हरीश विश्वकर्मा, सुरेश उर्फ मुन्ना सिंह, अमर राम शुक्ला, रसिक खंडेलवाल, सुरेश तिवारी, कुलदीप गुप्ता, दीपक शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, सुरेंद्र गौतम कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?