विधिक सेवा सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

Nov 10, 2024 - 00:14
 0  29
विधिक सेवा सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

उमरिया । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार 9 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह समापन के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष, प्रधान जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, विवेक कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर किया। मैराथन दौड़ में सुधीर कुमार शर्मा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष, वर्षा भाटी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमरिया, वीणा खलखो, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष वरिष्ठ खण्ड, उमरिया, आषीष धुर्वे, प्रथम व्यवहार न्यायाधीष, कनिष्ठ खण्ड उमरिया, मोहन डाबर, तृतीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, पल्लवी सिंह, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीष, कनिष्ठ खण्ड, प्रतिपाल सिंह, एडिषनल एस0पी0, नागेन्द्र सिंह, एस0डी0ओ0पी0, अभय सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, किषन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला मुख्यालय स्तर पर प्रषासन, पुलिस के समन्वय से न्यायाधीषगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम उमरिया, पैनल अधिवक्ता, एन0जी0ओ0 एवं न्यायालय के कर्मचारीगण, पत्रकारगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स इत्यादि की सहभागिता रही है।

         मैराथन दौड़ जिला न्यायालय से रणविजय चौक, पी0डब्ल्यू0डी0 रेस्ट हाउस, शासकीय जिला चिकित्सालय के सामने से, सगरा मंदिर रोड, रेल्वे स्टेषन रोड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक से होते हुये न्यायालय परिसर पहुंची। मैराथन में प्रथम स्थान मनेष कुमार यादव पी0एल0व्ही0, द्वितीय स्थान श्री दीपांषु पाण्डेय, सहायक ग्रेड-03 एवं तृतीय स्थान मोहन डाबर, तृतीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड मानपुर ने प्राप्त किया। मैराथन दौड़ उपरांत विवेक कुमार गुप्ता, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष व जितेन्द्र कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा तीनों विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं तीनों विजेताओं को मेडल/ट्रॉफी प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। जिला न्यायालय परिसर उमरिया में प्रदर्षनी विधिक सेवा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रदर्षनी लगाया जाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बैनर लगाया जाकर आगंतुक को योजनाओं के बारे में विधिक जागरूकता षिविर के माध्यम से बताया गया। प्रदर्षनी के साथ ही ए0डी0आर0 सेंटर भवन उमरिया में विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया गया।2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow