ट्रेन हादसे में घायल हुआ रेल यात्री
उमरिया। ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवकअभी अभी गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची 108 टीम ने त्वरित इलाज के लिए पाली अस्पताल ले जा रहे है।
खबर है कि घायल युवक शहडोल की ओर जा रही किसी ट्रेन से रेल हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले में घायल युवक के पास से एक आयुष्मान कार्ड मिला है, जिसमे नाम के रूप में गोपाल है, एवम राजस्थान का पता दिख रहा है।
What's Your Reaction?